यहाँ पर हमने आप सभी के लिए Instagram shayari शेयर करी है जिसमे ये सभी शायरिया शामिल है ( Instagram attitude shayari, Instagram post shayari, 2 line इंस्टाग्राम शायरी, Instagram Shayari Love, इंस्टाग्राम बायो शायरी, Instagram कैप्शन, स्टोरी के लिए शायरी, और भी शायरी यहाँ पर लिस्ट मे मौजूद है.) शायरी के साथ साथ आपको Instagram Shayari Images भी मिलने वाले है जिसे डाउनलोड करके शेयर कर सकते है.
Contents
Instagram Shayari Attitude

सुन बे londe हम से panga और,
भरी mehfil मे danga दोनो khatarnak है.

Kamal की nishane baz हो तुम,
Tirchi नजर से भी सीधा दिल पे वार करती हो.

Banda खुद की नजर में सही होना चाहिए,
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है.

मैं कोई छोटी सी kahani नहीं था,
बस panne ही जल्दी पलट दिए तुमने.

Zindagi से एक सबक मिल गया है,
Akad में रहोगे तो लोग औकात में रहते हैं.

Waqt का पासा कभी भी पलट सकता है,
इसलिए वही sitam कर जो तू भी सह सके.

Zindagi में परेशान तो हर कोई है saheb,
Udasi चेहरे पर दिखाई दे ये जरूरी तो नहीं.

मैं बस khud को अपना मानता हूँ,
क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूँ.

Dil में mohabbat का होना भी जरूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं.
इंस्टाग्राम स्टोरी हिंदी शायरी

तेरे बिना jeena सिख लिया,
अब तू पहली fursat में निकल.

Yaadein क्यों नहीं bichhad जाती,
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं.

वो मेरी aankhein पढ़ नहीं पाए,
हम lafzo में दर्द छुपाते रहे.

बात nafrat की होती तो वो हम shiddat से करते,
Mohabbat से तो अपना 36 का aakda है.

Jungle के सूखे पत्ते जैसे हैं हम,
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे.

Bheed में हूँ पर bheed से अलग हूँ.
मत लो मेरे sabr के बाँध का imtihan,
जब जब ये टुटा है तूफान ही आया है.
अपने kad का अंदाजा हमें भी है,
Ladle हम parchhayi देख कर गुरुर नहीं करते.
Lafz तो करेंगे इशारा जाने का,
तुम aankhein पढ़ लेना और रुक जाना.
Instagram Attitude Shayari For Boys
Majboot होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया kamzor करने पर तुली हो.
Swarth से भरे इस zamane में nishkam प्रेम,
बस Maa करती है.
Badal गया हूँ मैं,
क्योंकि अब dard भी muskan में छिपा लेता हूँ.
Paise हैसियत बदल सकता है,
Aukat नहीं.
Insan सिर्फ aag से नहीं जलता,
कुछ लोग तो मेरे andaz से भी जल जाते हैं.
हम से मुकाबला करना है तो,
अपनी सोच को update
और aukat को upgrade करो.
Khud को special समझो,
क्योंकि Bhagwan कुछ भी यूंही नहीं बनाता.
Aankhon में जीत के sapne हैं,
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के हर pal अपने हैं.
जो manzilo को पाने की चाहत रखते हैं,
वो samandaro पर भी पत्थरों के phul बना देते हैं.
अच्छा वक्त जरूर आता है,
मगर waqt पर ही आता है.
Instagram post shayari
जब nazre हमारी उठती हैं तो,
Aankhein लोगों की खुली खुली रह जाती हैं.
हम मरेंगे तो उस andaz से,
जिस andaz में लोग जीने को तरसते हैं.
Tasvire लेना भी जरूरी है,
Aaina कभी बीते लम्हे नहीं बताता.
Khamoshiya बेवजह नहीं होती,
कुछ dard आवाज छीन लिया करते हैं.
किसने कहा था कि khushiya बांटने से बढ़ती हैं?
आजकल khushiya बांट दो तो dushman बढ़ जाते हैं.
Zindagi ने बहुत कुछ सिखाया है,
Muskurane की आदत भी gum के साथ आया है.
Sukun ढूंढिए जनाब,
Zindagi की ज़रूरतें कभी खत्म नहीं होंगी.
Zindagi के मजे लेना सीख लो,
Waqt तो तुम्हारे मजे लेता रहेगा.
थोड़ा waqt और ठहर जाओ,
Shor भी सुनाई देगा और akhbar में name भी.
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love Attitude
अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो,
बुरा बन गया तो झेलने की aukat नहीं तुम्हारी.
मेरे style की file बंद ही रहने दो,
नहीं तो वापस open हो जाएगी.
Pyar, Ishq, Mohabbat सब dhokha है,
अपनी life में तो सिर्फ attitude ही काफी है.
Waqt ने फंसाया है लेकिन मैं pareshan नहीं हूँ,
Halato से हार जाऊं मैं वो insan नहीं हूँ.
Dil khamosh सा रहता है आजकल,
मुझे shak है कहीं मर तो नहीं गया मैं.
ना paise की भूख, ना ladki की चाहत है,
चार kamine dost हैं बस उन्हीं में राहत है.
अच्छा वक्त जरूर आएगा,
लेकिन तब आएगा जब तुम thak चुके हो.
जबरदस्त एटीट्यूड इंस्टाग्राम शायरी
बातें तो sab बड़ी-बड़ी करते हैं,
Dil बड़ा होना चाहिए.
Insan की शक्ति किसी तहस में नहीं सिमटी है,
बस दौड़ रही होती है छोटे khwaabo को पकड़ने की.
कुछ चीजें akad की वजह से नहीं,
बल्कि aatmasamman के लिए छोड़नी पड़ती हैं.
कभी-कभी insan खुद से लड़ता है,
और वही jung सबसे भारी होती है.
मैं कोई shayar नहीं,
बस jazbat lafzo में ढल जाते हैं.
Zindagi वही है जिसमें uthna-girna,
और घूमना फिरना लगा रहता है.
Last word :-
आपको ये सभी शायरी कैसी लगी उम्मीद है आपको इस लिस्ट मे दी गई लगभग सभी Instagram Shayari in Hindi पसंद आयी होंगी, आप हमें ये बताइये आपने अपने लिए कोनसी (इंस्टाग्राम शायरी) पसंद की है आप उसे कमेंट बॉक्स मे बताइये ताकि आने वाले पोस्ट मे हम और भी अच्छी शायरिया लिख सके. आपका बहुत बहुत धन्यवाद!