45+ Whatsapp Ke Liye Shayari, Attitude, Love & Life

यहाँ पर हमने आप सभी के लिए WhatsApp ke Liye Shayari शेयर करी है जिसमे ये सभी शायरिया शामिल है ( व्हाट्सप्प स्टेटस शायरी, Attitude, love, sad, romantic, funny, emotional, Dard, pyar, Life और भी शायरी यहाँ पर लिस्ट मे मौजूद है.) शायरी के साथ साथ आपको WhatsApp Status ke Liye Shayari Images भी मिलने वाले है जिसे डाउनलोड करके शेयर कर सकते है.

Whatsapp Ke Liye Shayari Attitude

Whatsapp ke liye shayari
Whatsapp shayari (1)
चलो आज फिर thoda मुस्कुराया जाये,
बिना machis के कुछ लोगो को jalaya जाये.
Whatsapp Ke Liye Shayari Attitude
Whatsapp shayari (2)
वो aankhon से अपनी shararat करते हैं,
वो अपनी adao से कयामत करतें हैं,
हमारी nigahe उनके chehre से हटतीं नहीं,
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं.
व्हाट्सएप स्टेटस शायरी
Whatsapp shayari (3)
हर बार हम पर ilzam लगा देते हो mohabbat का,
कभी खुद से भी pucha है इतनी खूबसूरत क्यों हो.
व्हाट्सएप स्टेटस शायरी
Whatsapp shayari (4)
वजह पूछोगे तो सारी उम्र guzar जाएगी,
कहा ना अच्छे lagte हो तो बस लगते हो.
Whatsapp ke liye shayari on life
Whatsapp shayari (5)
पहली khwahish की बात रहने दो,
तुम मेरी आखिरी tamanna हो.
Whatsapp ke liye shayari love
Whatsapp shayari (6)
दिल धमकियां दे रहे हैं छोड़ दे yaad करना उसे,
वरना dhadakna छोड़ दूंगा.
Whatsapp ke liye shayari sad
Whatsapp shayari (7)
मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला,
चाहे कितना भी apna क्यों न हो,
दिल से उतर ही जाता है.
Whatsapp ke liye shayari love
Whatsapp shayari (8)
अगर khusi मिलती है उसे हम से juda होकर,
तो दुआ है खुदा से कि उसे कभी हम ना mile.
व्हाट्सएप स्टेटस शायरी
Whatsapp shayari (9)
कमाई कम या ज्यादा हो सकती है,
लेकिन हर घर में roti का size एक ही है.
व्हाट्सएप स्टेटस शायरी
Whatsapp shayari (10)
दरिया में pao डालकर वो बोलें कि
इसे कहते हैं pani में आग लगाना.
शायरों की basti में कदम रखा तो जाना,
ग़मों की mehfil भी कमाल जमती है.
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस chehre का है जो सोने नहीं देता.
zindagi जब भी किसी साये की talab करती है,
मेरे होंठों पर तेरा name मचल जाता है.
ज़रा मुस्कुराना भी सिखदे ए zindagi,
रोना तो पैदा होते ही sikh लिया था.
ताउम्र चलती है कभी puri नहीं होती,
यह mohabbat है यारों कभी पूरी नहीं होती.
वो पूछते हैं kya हाल है,
उन्हें क्या बताएं apke बिना क्या हाल हो सकता है.
मोहब्बत सीखनी है तो maut से सीखो,
जो ek बार गले लग jaye तो फिर,
किसी का होने नहीं देती.
जी चाहे कि duniya की हर एक fikar भुला कर,
दिल की बातें sunau तुझे मैं पास बिठाकर.
किसी के साथ dil लग जाने को pyaar नहीं कहते,
किसी के bagair दिल न लगे उसे प्यार कहते हैं.
रूठ jane में भी तुमसे एक अलग ही maza है,
बड़ा acha लगता है तेरा मुझे बार-बार manana.
जब कोई khyal दिल से टकराता है,
दिल न चाहकर भी khamosh रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर pyar जताता है,
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है.
Yaad रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
Bhul जाना भी बड़ी बात hua करती है.
जिनके qarib जाना चाहते थे वो दूर होते चले गए,
और जो दूर थे हमसे वो qarib आ गए.
ना ढूंढो javab, कुछ सवाल उलझते भी हैं,
कुछ तेरी तरह, कुछ मेरी तरह.
zindagi हो या शतरंज maza तभी आता है,
जब rani मरते दम तक साथ हो.
काश तुम समझ सकते mohabbat के usulo को,
किसी की साँसों में समां कर उसे तनहा नहीं करते.
कुछ तो तन्हाई की रातों में sahara होता,
तुम न होते न सही zikar तुम्हारा होता.
ज़रा muskan भी सिखदे ए zindagi,
रोना तो पैदा होते ही sikh लिया था.
वक्त की मार से हमेशा dar कर रहो,
क्योंकि बुरा waqt कभी पूछकर नहीं आता.
अजीब कहानी है इस mohabbat की भी,
जिसने kadar की उसे मिली नहीं.
जिनको मिलते हैं अच्छे humsafar,
उनकी zindagi ही jannat बन जाती है.
प्यार तो zindagi का एक afsana है,
इसका अपना ही एक tarana है,
सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर न जाने क्यों दुनिया में हर कोई इसका deewana है.
जो चाहे तुम्हें उसे दिल से chaho,
जो दिल में basa है उसे अपना banao,
यूँ ही नहीं बनते दिल के रिश्ते,
इसलिए दिल के रिश्ते को दिल से nibhao.

Last word :-
आपको ये सभी शायरी कैसी लगी उम्मीद है आपको इस लिस्ट मे दी गई लगभग सभी WhatsApp Ke Liye Shayari पसंद आयी होंगी, आप हमें ये बताइये आपने अपने लिए कोनसी (व्हाट्सप्प शायरी) पसंद की है आप उसे कमेंट बॉक्स मे बताइये ताकि आने वाले पोस्ट मे हम और भी अच्छी शायरिया लिख सके. आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment