58+ Matlabi Duniya Shayari in Hindi | मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line

यहाँ पर हमने आप सभी के लिए Matlabi Duniya Shayari शेयर करी है जिसमे ये सभी शायरिया शामिल है (मतलबी दुनिया मतलबी लोग शायरी, Matlabi Duniya Status, Quotes, मतलबी दुनिया पर शायरी 2 Line, मतलबी दोस्ती शायरी, मतलबी दुनिया हिंदी स्टेटस 2 Line और भी शायरी यहाँ पर लिस्ट मे मौजूद है.) शायरी के साथ साथ आपको Matlabi Duniya Shayari Images भी मिलने वाले है जिसे डाउनलोड करके शेयर कर सकते है.

दोस्तो अगर आप इस मतलबी दुनिया पर Shayari लिखना चाहते है तो इस पोस्ट मे शेयर की गई सभी शायरिया आपको पसंद आने वाली है, आइये इस मतलबी दुनिया पर लिखी गई शायरी को पढ़े और अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए.

Matlabi Duniya Shayari Hindi

Matlabi duniya shayari
matlabi duniya shayari (1)
मुझे waqif हूँ इस matlabi दुनिया की fitrat से,
बहुत चाहते हैं लोग मुझे
मगर zarurat पड़ने पर.
Matlabi duniya shayari
matlabi duniya shayari (2)
लोग कहते हैं यह दुनिया gol है,
मैं कहता हूँ
यह दुनिया matlabi है.
Matlabi duniya shayari
matlabi duniya shayari (3)
इस matlabi दुनिया में हर कोई बदल जाता है,
जब उनको कोई आपसे बेहतर मिल जाता है.
मतलबी दुनिया मतलबी लोग स्टेटस
matlabi duniya shayari (4)
यह दुनिया ना pyar से चलती है,
ना dosti से,
हमने तो यही पाया है
यह सिर्फ matlab से चलती है.
मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line
matlabi duniya shayari (5)
जो आपके सामने आपकी बहुत badai करता है,
वहीं कहीं न कहीं peeth पीछे आपकी burai करता है.
Matlabi duniya shayari on life
matlabi duniya shayari (6)
वह सारी दुनिया की khabar रखते हैं,
बस एक मुझसे ही bekhabar रहते हैं.
Matlabi duniya Shayari
matlabi duniya shayari (7)
इस swarthi दुनिया में जीना है तो
neend में भी पैर हिलाते रहो,
वरना लोग मरा हुआ समझकर jalane में देर नहीं करेंगे.

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line

Matlabi duniya Shayari
matlabi duniya shayari (8)
Matlabi हूँ मैं कमाता हूँ benaam के लिए,
खाता हूँ कल की शाम के लिए,
Maykhane भी जाता हूँ तो
बस एक jaam के लिए.
Matlabi duniya Shayari
matlabi duniya shayari (9)
आज अगर आप किसी को अपनी samasya बताओगे,
तो लोग मदद नहीं करेंगे बल्कि dur चले जाएंगे.
Matlabi duniya Shayari
matlabi duniya shayari (10)
लोग matlab की बात को अच्छे से समझते हैं,
लेकिन बात का matlab कोई नहीं समझता.
बुरा भले लगे, पर मैं sach कहता हूँ,
अब matlabi दोस्तों से door रहता हूँ.
सबसे बुरा तब लगता है,
जब matlabi लोग आपके dil में उतर जाते हैं.
बुरे वक्त में मेरी zuban पर दोस्तों का ही नाम आया,
पर मेरे बुरे वक्त में मेरा कोई dost न काम आया.
लोग daulat के पीछे भागते हैं,
और हम izzat के लिए मरते हैं
यही farq है.
मुझे nafrat है ऐसे लोगों से
जो साथ देने की बात तो करते हैं,
पर वक्त आने पर rang बदल लेते हैं.

Matlabi duniya shayari on life

कोई नहीं किसी का यहाँ,
सबको faayde की लगी बीमारी है,
Laalach से चल रही है दुनिया
सब matlab की रिश्तेदारी है.
मुझे तो लगता है Kalyug का नाम बदलकर
"Matlabiyug" कर देना चाहिए.
इस matlabi दुनिया में सब dikhawa है,
तुम्हें भी dhokha मिलेगा  ये मेरा दावा है.
Matlab zamaana hai  nafrato का घर है,
साथ तो देते हैं, मगर अंदर से zeher है.
जहाँ कोई khaas होता है वहीं vishwas होता है,
और जहाँ vishwas होता है
वहीं vishwasghaat होता है.
अभी matlabi होने ही जा रहे थे,
के तभी मेरी badnasibi याद आ गई.
दिन और रात का faasla हूँ मैं,
जाने कब से खुद से नहीं mila हूँ मैं,
खुद शामिल नहीं किसी safar में,
पर लोग कहते हैं kaafila हूँ मैं.

मतलबी दुनिया मतलबी लोग शायरी

सुनो कितना अच्छा होता अगर तुम matlabi होते,
और तुम्हें सिर्फ mujhse ही matlab होता.
कुछ की fitrat होती है, कुछ की majburi,
लेकिन matlabi होना
हर हाल में galat होता है.
इस matlabi दुनिया में कोई अपना नहीं,
हमें अपनी zindagi खुद ही जीनी चाहिए.
जो samajh ले वो लोग अच्छे हैं,
वरना matlabi लोगों के साथ से अकेले ही अच्छे हैं.
Muddato के बाद dastak हुई
लगता है कोई matlabi आया होगा.
Sanjog कहूँ या कहूँ मैं matlabi,
तेरा आना भी खुद से और जाना भी खुद से.
मेरी सबसे बड़ी kamzori यही है कि
मैं हर किसी को apna समझ लेता हूँ.
मेरे dard को तेरे dil में ठिकाना चाहिए,
Khamosh रहने से क्या
कुछ कहना भी चाहिए.

मतलबी दुनिया पर शायरी

किसे दोष दूँ, khud को या zamane को
जिसे अपना समझा, उसी ने समझा begana मुझे.
जब तक पास paisa है,
ये दुनिया तुम्हारा साथ देती है,
वरना सब kinara कर लेते हैं.
अगर रखना ही है qadam
तो आगे रख, पीछे खींचने वाले बहुत हैं.
सच्चे दोस्तों की एक nishaanee होती है
वो मिलने के लिए waqt और matlab नहीं ढूंढते.
Dost बनकर जो dhokha दे,
उससे बड़ा कोई dushman नहीं हो सकता.
मेरी zuban की mithas पर मत जाना,
यह zamana मुस्कुराते हुए भी काट देता है.
Matlabi duniya के कई nazare हैं
यहाँ सब अपने हैं, पर matlab के लिए ही सारे हैं.
जरा sambhal कर चलना मेरे दोस्त,
क्योंकि तारीफों के pul के नीचे
matlab की नदी बहती है.

Last word :-
आपको ये सभी शायरी कैसी लगी उम्मीद है आपको इस लिस्ट मे दी गई लगभग सभी Matlabi Duniya Shayari in Hindi पसंद आयी होंगी, आप हमें ये बताइये आपने अपने लिए कोनसी (मतलबी दुनिया स्टेटस शायरी) पसंद की है आप उसे कमेंट बॉक्स मे बताइये ताकि आने वाले पोस्ट मे हम और भी अच्छी शायरिया लिख सके. आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

 

Leave a Comment