30+ Maut Shayari | जिंदगी और मौत पर शायरी

यहाँ पर हमने आप सभी के लिए Maut Shayari शेयर करी है जिसमे ये सभी शायरिया शामिल है ( मौत पर शायरी, जिंदगी और मौत पर शायरी, अलविदा मौत पर शायरी, maut shayari boy, sad और maut shayari in hindi और भी शायरी यहाँ पर लिस्ट मे मौजूद है.) शायरी के साथ साथ आपको Maut Shayari Images भी मिलने वाले है जिसे डाउनलोड करके शेयर कर सकते है.

अगर आप अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम स्टोरी, या व्हाट्सप्प स्टेटस पर Maut Shayari लिखनी है तो इस पोस्ट मे शेयर की गई सभी शायरिया आपको पसंद आने वाली है, आइये इस मौत पर लिखी गई शायरी को पढ़े और सोशल मीडिया पर शेयर करें.

Maut Shayari in Hindi

Maut Shayari
Maut Shayari (1)
तू बदनाम ना हो इसलिए jee रहा हूँ मैं,
वरना marne का irada तो रोज़ होता है.
जिंदगी और मौत पर शायरी
Maut Shayari (2)
मौत माँगते हैं तो zindagi खफ़ा हो जाती है,
Zeher लेते हैं तो वो भी dawa हो जाती है,
तू बता ऐ ज़िंदगी तेरा क्या करूँ,
जिसको भी चाहा वो bewafa हो जाती है.
Maut Shayari
Maut Shayari (3)
तुमसे mohabbat करना मेरी khata हो गई,
मौत ही मेरी zindagi की saza हो गई.
Maut Shayari
Maut Shayari (4)
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी,
पर ये तो tay है कि तेरी bewafai से तो बेहतर होगी.
Maut Shayari
Maut Shayari (5)
तेरे ishq और yado से दूर जा रही हूँ,
मैं अब maut से मिलने जा रही हूँ.
Maut Shayari
Maut Shayari (6)
Ishq कहता है मुझे इक बार कर के देख,
तुझे मौत से न milwa दिया तो मेरा naam बदल देना.
Maut Shayari sad
Maut Shayari (7)
तेरी ही justuju में जी लिया इक zindagi मैंने,
गले मुझको लगाकर khatm साँसों का safar कर दे.
Maut Shayari love
Maut Shayari (8)
अपनी मौत भी क्या मौत होगी,
एक दिन यूँ ही मर जाएंगे tum पर marte-मरते.
मेरी ज़िंदगी तो गुज़री तेरे hijr के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई bahana चाहिए.
तेरे बिना हर दिन viran सा लगता है,
काश मौत एक रास्ता होती tere पास जाने का...
छीन ली मुझसे मेरी pehli ज़िंदगी,
अब मेरी maut का फ़ायदा उठाती है,
phool चढ़ाने के बहाने मेरी qabr पे,
वो किसी और से मिलने आती है.
मौत ने भी आज मुझे ये कह कर छोड़ा है,
Akeli है तू, अकेली ही रहेगी.
मौत से क्या डर, minute का खेल है,
आफ़त तो ज़िंदगी है जो barso चला करती है.
ज़िंदगी एक hadsa है और कैसा हादसा,
मौत से भी ख़त्म जिसका silsila होता नहीं.
यूँ तो हादसों में guzri है हमारी ज़िन्दगी,
हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली.
ए ज़िन्दगी अब मेरा hisab मुनासिब कर दे,
मौत से मेरी mulaqat करा दे.
जब जान pyari थी तब दुश्मन हज़ार थे,
अब मरने का शौक है तो qatil नहीं मिलते.
Koshishe बहुत की हमने muskurane की,
पर मौत की chup सी sukun दे जाती है.
दर्द गूंज रहा dil में शहनाई की तरह,
Jism से मौत की ये sagaai तो नहीं.
मेरी मौत के बाद वही रोते रहे sabke सामने,
जिन्होंने मेरी मौत की दुआ माँगी थी.
जब जान देने का hausla किया,
तो मौत ने ही muh फेर लिया.
कौन सा गुनाह किया तूने ए dil,
ना ज़िंदगी जीने देती है और ना maut आती है.
बहुत है shikwa मुझसे कुछ लोगों को,
एक दिन हम सारे शिकवे dur कर जायेंगे,
तड़प ज़िंदगी से bandhi है मौत से नहीं,
एक दिन हम इस तड़प से aazad हो जायेंगे.
कौन कहता है कि मौत आई तो mar जाऊँगा,
मैं तो दरिया हूँ samundar में उतर जाऊँगा.
माना ज़िंदगी dard देती है,
पर कभी-कभी मौत भी intezaar करवाती है.
वो जो दिन guzre थे तेरे साथ,
काश वही ज़िंदगी होती, बाकी सब मौत होती.
मौत को यूं ही बदनाम करते हैं लोग,
Takleef तो साली ज़िन्दगी देती है.
किसी की muskurahat के पीछे मत जाना,
कभी-कभी वो
मुस्कुराहट किसी की मौत
की वजह होती है.
Marte हैं आरज़ू में मरने की,
मौत आती है पर नहीं आती.
मिल जाएँगे कुछ हमारी भी tarif करने वाले,
कोई हमारी मौत की afwah तो उड़ाओ यारों.
Ishq के नाम पर diwane चले आते हैं,
तुम ना सही, मौत पर तो begane भी चले आते हैं.
कफ़न भी अब अज़ीज़ों से chehra छुपा कर गया,
जिन्होंने ज़िंदगी में हमसे berukhi की थी.
साफ़ दिल का pata तब चला,
जब देखा मौत को भी insaniyat से डर लगता है.
जीने की wajah तक नहीं पूछी किसी ने,
और मौत के दिन सबने पूछा कैसे मरा?
मेरी मौत होगी तो yaad रखना,
bahut चाहने वाले तुम्हें वहाँ मिलेंगे,
तेरे मूरत पे फूल चढ़ाने वाले कहाँ मिलेंगे.
न उठाओ thokro में मेरी ख़ाक-ए-क़ब्र ज़ालिम,
यही एक रह गई है मेरे pyar की nishani.
दो गज ज़मीन सही मेरी milkayat तो है,
ऐ मौत, तूने मुझको zamindar कर दिया.
मौत एक sachchai है, उसमें कोई ऐब नहीं,
क्या लेके जाओगे यारों, कफ़न में कोई jeb नहीं.

Last word :-
आपको ये सभी शायरी कैसी लगी उम्मीद है आपको इस लिस्ट मे दी गई लगभग सभी Maut Shayari पसंद आयी होंगी, आप हमें ये बताइये आपने अपने लिए कोनसी (मौत शायरी) पसंद की है आप उसे कमेंट बॉक्स मे बताइये ताकि आने वाले पोस्ट मे हम और भी अच्छी शायरिया लिख सके. आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment