यहाँ पर हमने आप सभी के लिए UPSC Motivation shayari शेयर करी है जिसमे ये सभी शायरिया शामिल है ( Upsc attitude shayari, UPSC Status in Hindi, Upsc shayari for success, UPSC की तैयारी शायरी, IAS shayari और भी शायरी यहाँ पर लिस्ट मे मौजूद है.) शायरी के साथ साथ आपको UPSC Shayari Images भी मिलने वाले है जिसे डाउनलोड करके शेयर कर सकते है.
UPSC Motivational Shayari in Hindi

अगर zindagi में sukun चाहते हो तो
focus अपने kaam पर करो, लोगों की बातों पर नहीं.

जो गिरने से darte हैं,
वो कभी udaan नहीं भरते.

अपने sapno की उड़ान,
किसी और से पूछ कर मत भरो,
khud पर भरोसा होना चाहिए.

किसी भी vyakti को तब तक
paraajit नहीं किया जाता,
जब तक वह khud को हार नहीं मानता.

कभी हार मत mano
आज kathin है, कल और भी badhtar होगा,
लेकिन परसो dhup खिलेगी.

आज अपनी हार से nirash ना हो,
तू बस ladhta जा,
jeet एक ना एक दिन तेरी झोली में गिरेगी.

Kismat सिर्फ mehnat से बदलती है,
baith कर सोचते रहने से नहीं.

UPSC बनना तेरी खुद की khud से जंग है,
तेरे साथ कोई हो या ना हो,
लेकिन Book हमेशा तेरे साथ हो.

उड़ा देती हैं ninde कुछ zimmedariyan,
घर की रात में जागने वाला हर shakhs आशिक नहीं होता.

मुझे तो बस IAS ही बनना है,
Mahan लक्ष्य के लिए mehnat करो,
फिर देखो जो लोग तुम्हें खोएंगे,
वो जीवन भर roenge.

सपना है देश को badalna है,
Badlaav के लिए बुराई से लड़ना है,
Faisla कर लिया UPSC पास कर जाना है,
IAS बन कर अपना kartavya निभाना है.

Rukna मत तब तक जब तक
Shikhar पर तुम्हारा kabzaa न हो.

जो लोग mehnat पर yaqen करते हैं,
वो लोग kismat की बात कभी नहीं करते हैं.
Kaamyabi के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं,
जो उन्हें खटखटाने की taqat रखते हैं.
अगर आप ziddi हो तो
हर sapna sachai में बदल सकता है.
Auqat जितनी भी हो,
Honsla बुलंद होना चाहिए.
हमें सफलता का असली mahatva तब समझ में आता है,
जब हम अपनी asafaltaon से कुछ sikhte हैं.
Safalta को कभी अपने sir पर ना चढ़ने दें,
और asafalta को कभी दिल में ना उतरने दें.
अपने sangharsh को अपना junun बना लो,
जब तक वो तुम्हारी kahani ना लिख दे.
Patjhad हुए बिना पेड़ों पर नए patte नहीं आते,
Kathinayi और sangharsh सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते.
Lakshya पर नजर रखो और mehnat पर ज़ोर,
Manzil हासिल होगी तो चारों तरफ होगा तुम्हारा shor.
मुझे मेरे lakshya से ज्यादा khoobsurat और कुछ नहीं लगता.
अपनी kamzoriya को अपनी taqat बनाओ,
फिर IAS का sapna आँखों में sajao.
Kudrat ने सभी को heera बनाया है,
जो जितना घिसेगा उतना ही chamkega.
जो 1000 बार asafal हुए हैं,
वो एक बार और दुगुनी josh से prayaas करें,
हम asafal तभी होते हैं जब 100% नहीं देते.
Chhata और dimag तभी काम करते हैं,
जब वो खुले हो,
Band होने पर दोनों बोझ लगते हैं.
Galtiya किए बिना कोई भी insan
बड़ा और mahan नहीं बन सकता.
जिनके पास pragati करने की शक्ति है,
वे बार-बार आने वाली samasyao का सामना करना जानते हैं.
Hausle इतने बुलंद रखो कि asafalta भी
आपके सामने ghutne टेक दे.
उस पार उतरने की ummid बहुत कम है,
Kashthi भी पुरानी है, tufan को भी आना है.
Kamyabi धीरे-धीरे मिलती है,
यह कोई खबर नहीं बल्कि etihas की रचना होती है.
अपनी zimmedariyo से bhago नहीं,
वहीं तुम्हारा bhavishya बनाती हैं.
Mehnat से ही safalta मिलती है,
किसी भी raste की कमी नहीं है.
Jivan को आसान बनाने के लिए
khud को मजबूत बनाना सीखें,
क्योंकि सही समय कभी नहीं आता,
Samay को सही बनाना पड़ता है.
Mushkile रूई से भरे थैले की तरह होती हैं,
देखते रहोगे तो bhari लगेंगी,
उठा लोगे तो halki हो जाएंगी.
अगर किसी चीज को dil से चाहो,
तो पूरी kainat उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है.
Zindagi कभी भी aasan नहीं होने वाली,
आपको ही mazbut बनना पड़ेगा.
Last word :-
आपको ये सभी शायरी कैसी लगी उम्मीद है आपको इस लिस्ट मे दी गई लगभग सभी UPSC Motivation Shayari in Hindi पसंद आयी होंगी, आप हमें ये बताइये आपने अपने लिए कोनसी (UPSC शायरी) पसंद की है आप उसे कमेंट बॉक्स मे बताइये ताकि आने वाले पोस्ट मे हम और भी अच्छी शायरिया लिख सके. आपका बहुत बहुत धन्यवाद!