38+ Paisa Shayari in Hindi | पैसे पर शायरी

यहाँ पर हमने आप सभी के लिए Paisa Shayari in Hindi शेयर करी है जिसमे ये सभी शायरिया शामिल है (पैसो का पावर शायरी, paisa shayari attitude, पैसा बोलता है शायरी, पैसा और रिश्ते शायरी, paisa shayari on life, प्यार और पैसे पर शायरी, paisa और दोस्ती की शायरी और भी शायरी यहाँ पर लिस्ट मे मौजूद है.) शायरी के साथ साथ आपको paisa shayari images भी मिलने वाले है जिसे डाउनलोड करके शेयर कर सकते है.

अगर आप पैसो पर शायरी लिखना चाहते है तो इस पोस्ट मे शेयर की गई सभी शायरिया आपको पसंद आने वाली है, आइये इस पैसो पर लिखी गई शायरी को पढ़े और अपने किसी खास को भेजिए.

Paisa Shayari in Hindi

Paisa shayari
Paisa shayari (1)
ये दुनिया एक dukan है जहाँ,
हर तरफ बस daulat का sikka चलता है.
Paisa shayari
Paisa shayari (2)
Paisa इंसान को ऊपर ले जा सकता है,
पर इंसान पैसे को ऊपर नहीं ले जा सकता.
money shayari in hindi
Paisa shayari (3)
मैं पैसा हूँ मैं bhagwan नहीं,
पर मुझे लोग मानते भगवान से कम नहीं.
Paisa shayari
Paisa shayari (4)
खूब सारा पैसा kamana है क्योंकि,
पैसे को ही भगवान मानता ये zamana है.
Paisa Shayari Attitude boy
Paisa shayari (5)
दुनिया को देख कर कभी कभी,
Samajh नहीं आता की इंसानियत, पैसे से badhkar है या पैसा इंसानियत से.
Paisa Shayari Attitude boy
Paisa shayari (6)
पैसा आने पर batuaa फूल जाता है,
इंसान रिश्ता, दोस्ती, pyaar सब bhul जाता है.
पैसा शायरी Hindi
Paisa shayari (7)
इंसान की akad तो वाजिब है जनाब,
पैसा आने पर तो बटुआ भी phool जाता है.
पैसा शायरी Hindi
Paisa shayari (8)
Zindagi जीने के लिए पैसे चाहिए,
केवल प्यार से जिंदगी नहीं चलती है.
रिश्ते प्यार से नहीं, पैसे देख कर nibhaye जा रहे हैं.
इस दुनिया में हर कोई पैसों के आधार पर,
लोगों को mahatva देते हैं.
जो पैरों में जहाँ रहते हैं,
वो पॉकेट में paisa कहाँ रखते हैं.
कागज़ के नोट की chahat में बहुत कुछ chhut जाता है,
ना जाने sabr का धागा कहाँ पर टूट जाता है.
Dimag को उतना ही sukun मिलता है,
जितना अकाउंट में पैसा होता है.
Darwaze बड़े करवाने हैं मुझे अपने aashiyane के,
क्योंकि कुछ दोस्तों का कद बड़ा हो गया है चार पैसे kamake.
पता है कब पैसे के लिए भी इंसान rota है,
जब ज़रूरत पड़ने पर जेब khali होता है.
Dur रहने वालों को भी संग कर देता है,
जब पैसा बोलता है सबकी बोलती band कर देता है.
जब कोई आदमी कहता है कि पैसा कुछ भी कर सकता है,
तो saaf हो जाता है, उसके पास पैसा बिल्कुल नहीं है.
कौन कहता है कि पैसा सब कुछ खरीद सकता है,
दम है तो टूटे हुए vishwas को खरीदकर dikhaiye.
जिसको सिर्फ पैसे से प्यार हो जाता है,
Haqiqat में उसका जीवन bekar हो जाता है.
पैसा मिलने पर जितनी khushi देती है,
पैसा गिरने पर उतना ही dukh होता है.
पैसा कितना भी हो जाए, तुम मौत से बच नहीं सकते,
Yaad रखना तुम अमीर हो amar नहीं.
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बीत रहा है कागज के tukde कमाने के लिए.
पैसे कमाए zindagi को खर्च कर,
अब ले जा भी नहीं सकते पैसे ऊपर जेब में रख कर.
पैसा कमाने के लिए इतना waqt खर्च ना करो कि,
पैसा खर्च करने के लिए zindagi में वक्त ही न मिले.
खुद को सोने के sikke के जैसे बनाएं,
जो कभी नाली में गिर भी जाए तो उसकी kimat कम ना हो.
बस किसी ने बड़ी तो किसी ने छोटी खानी है,
फिर इंसान चाहे कितना ही अमीर क्यों ना हो जाए, roti ही खानी है.
मैं पैसा हूँ, इतिहास में कई ऐसे udaharan मिल जाएंगे,
जिनके पास मैं बेशुमार था, मगर फिर भी वो मरे और rone वाला कोई नहीं था.
Zindagi मिलती है जिंदादिली से जीने के लिए,
लोग मेहनत से kamaye पैसे को उड़ाते हैं पीने के लिए.
सभी sapne साकार हो जाएंगे,
जब आप अपनी मेहनत से पैसा कमाने के yogya हो जाएंगे.
Samajhne में ज़माने लग गए,
दोस्त का साथ chhut गया जब kamane लग गए.
सभी के talwe चाटूं मैं ऐसा थोड़ी हूँ,
सभी को पसंद आ जाऊं मैं पैसा थोड़ी हूँ.

Last word :-
आपको ये सभी शायरी कैसी लगी उम्मीद है आपको इस लिस्ट मे दी गई लगभग सभी paisa shayari in hindi पसंद आयी होंगी, आप हमें ये बताइये आपने अपने लिए कोनसी (पैसा शायरी 2 लाइन) पसंद की है आप उसे कमेंट बॉक्स मे बताइये ताकि आने वाले पोस्ट मे हम और भी अच्छी शायरिया लिख सके. आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment