यहाँ पर हमने आप सभी के लिए Mohabbat Shayari in Hindi शेयर करी है जिसमे ये सभी शायरिया शामिल है (सच्ची मोहब्बत शायरी, best mohabbat shayari, खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi 2 Line, बेइंतहा मोहब्बत शायरी, जबरदस्त मोहब्बत की शायरी, दिल मोहब्बत शायरी जान के लिए और भी शायरी यहाँ पर लिस्ट मे मौजूद है.) शायरी के साथ साथ आपको mohabbat shayari images भी मिलने वाले है जिसे डाउनलोड करके शेयर कर सकते है.
अगर आप प्रेमिका को सच्ची mohabbat shayari के जरिये कुछ मीठी सी बाते कहना है तो इस पोस्ट मे शेयर की गई सभी शायरिया आपको पसंद आने वाली है, आइये इस बेइंतहा मोहब्बत पर लिखी गई शायरी को पढ़े और अपने किसी खास को भेजिए.
Contents
Mohabbat Shayari Collection

यूँ तो किसी chiz😊 के मोहताज नहीं हम,
बस एक तेरी aadat🥰 सी हो गई है।

क्या पता था कि mohabbat😍 ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा muskurana😊 अच्छा लगा था।

हम तो mohabbat❤️ के नाम से भी अनजान थे,
एक shaks😘 की चाहत ने पागल बना दिया.!

अगर हमने tumhe😊 न देखा होता,
तो सायद ये raaz😍 ही रह जाता की,
mohabbat💖 कैसी होती है।
Most Popular Shayaris:

पहली mulaqat🥰 थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी zulfein😊 न संभाल पाए और हम खुद को।

Mohabbat❤️ में कभी कोई zabardasti😊 नहीं होती,
जब tumhara🥰 जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना।

Mohabbat💘 की इन्तिहां न पूछिये,
इस pyar😊 की वजह न पूछिये,
हर सांस में समाये रहते हो,
कहां base🥰 हो तुम जगह न पूछिये।

अगर shaq😏 हो तो तलाशी लेलो मेरे दिल का,
Tumse💖 मोहब्बत के सिवा कुछ मिला तो कहना।
सच्ची मोहब्बत शायरी

मेरी mohabbat😍 का,
बस इतना सा fasana🥰 है,
एक मेरा dil😊 है और,
उसमें tumhe❤️ बसाना है।

तेरी yaado🥰 की बदमाशी,
Nind😊 को आँखों तक नहीं आने देती।

बड़े प्यारे होते हैं न ऐसे rishte🥰,
जिन पर कोई haq❤️ भी न हो और shaq😊 भी न हो।
हम chahkar😍 भी तुमसे,
naraz😊 नहीं रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी muskan🥰 में,
मेरी jaan💖 बसती है।
Tumse😍 इश्क क्या हुआ हम,
तो जमाने में badnam🥰 हो गए,
तेरे मेरे pyar💖 के किस्से भरी,
महफिल की aam😊 हो गए।
जिसे देखकर मैं deewana😊,
madhosh🥰 हो जाए,
कुछ ऐसा ही pyar❤️ भरा एहसास हो tum😍।
जबरदस्त मोहब्बत शायरी 4 Line
मेरी पहली mohabbat❤️ हो तुम तुम्हें yaad😊 है न,
मेरे जिंदगी की sans🥰 हो तुम तुम्हें याद है न,
इस दुनिया के लिए तुम gumnam💘 हो सही
पर मेरे लिए मेरे जिंदगी का अंतिम लक्ष्य हो तुम।
Mohabbat💖 का जमाना नहीं रहा,
अब तो लोग तोड़ देते हैं rishto😊 को,
फिर भी तुमसे mohabbat😍 करता हूँ मैं,
क्योंकि तुमसे भी ज्यादा नहीं होता कोई dusra🥰 कोई।
इश्क की अगर कोई dawa😊 होती,
तो bata🥰 देते आपको कहाँ से खरीदा जाता।
Zindagi💖 का सबसे अच्छा सफर है ये,
जिसमें आपको उम्र भर का साथ मिलता।
Mohabbat❤️ तो की थी हमने लेकिन,
यह सोच कर bhula🥰 दिया कि,
अभी ghar😊 की जिम्मेदारी बहुत है।
Mohabbat Shayari in Hindi 2 Lines
मेरी tanhai🥲 देखेंगे तो हैरत ही करेंगे लोग,
Mohabbat😍 छोड़ देंगे या mohabbat💖 ही करेंगे लोग।
Mohabbat🥰 में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
Chamkta💘 सूरज भी तो ढल जाता है chand❤️ के लिए।
Tumhe❤️ कितनी mohabbat😊 है मालूम नहीं,
मुझे लोग आज भी तेरी kasam🥰 दे कर mana💘 लेते हैं।
एक hasrat😊 है कि कभी वो भी हमे manaye🥰,
पर ये kambakht💖 दिल कभी उनसे ruthta😍 ही नहीं।
इस nafrat😊 भरे जमाने में sukoon❤️,
की आस मेरे लिए सिर्फ tum🥰 हो।
Tumse😍 मिलने के बाद जाना,
pyar💘 करना आसान है,
पर nibhaana❤️ सबसे मुश्किल।
पहली mohabbat🥰 के लिए दिल जिसे chunta😊 है,
वो अपना हो न हो dil❤️ पर राज उसी का रहता है।
वो जिस दिन करेगा yaad😊 मेरी mohabbat🥰 को,
Royega💖 बहुत खुद को bewafa😍 कह कर।
अगर किसी को sachcha❤️ pyar😊 करना हो,
तो khud🥰 को उसकी जगह रख कर देखना।
Love Mohabbat ki Shayari
एक इंच भी छोड़ने को dil💖 नहीं करता,
किसी झगड़े की zamin🥰 जैसी हो तुम।
सुना था mohabbat💘 मिलती है mohabbat🥰 के बदले,
जब हमारी बारी आयी तो riwaz😊 ही बदल गया।
हम तो nibha🥰 बैठे थे हर rishta❤️ दिल से,
Tumne😊 ही सिखाया कि mohabbat💖 में भी सियासत होती है।
हमारे पास khone😊 को कुछ नहीं था,
Tumne🥰 मोहब्बत दे दी और तोड़कर सब कुछ ले गए।
एक बार mohabbat❤️ करके देखना,
या तो सब कुछ paa🥰 लोगे या खुद को kho💘 दोगे।
Ranjish😊 ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ,
आ फिर से मुझे chodne🥰 के लिए आ।
Tumhara😍 होना मेरे हर दिन की वजह है,
और तुम्हारा ना होना हर raat🥲 की बेचैनी।
Ujale💖 अपनी yaado😊 के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में zindagi❤️ की शाम हो जाए।
खूबसूरत मोहब्बत शायरी
Mohabbat🥰 की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा,
Kismat❤️ में कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफ़ा करे।
Mohabbat💘 आज़माना हो तो बस इतना ही kafi😊 है,
जरा सा ruth🥲 कर देखो कौन manane🥰 आता है।
बस rishta🥰 ही तो टूटा है,
Mohabbat😊 तो आज भी हमे unse❤️ ही है।
पहली mohabbat💖 ने जिन्हे chuna🥰 था,
वो आज zindagi😊 में हो ना हो,
पर हर बात में zikr❤️ उनका ही होता है।
वो अपने chehre🥰 पर इस कदर nur😊 लिए बैठा था,
कि उसकी yaado❤️ में रोना भी मंज़ूर था।
Mohabbat💘 के बिना zindagi❤️,
एक ऐसे ped🥲 की तरह है,
जिसमे कभी phool😊 और फल नहीं लगे।
एक बार कह दो कि अब कभी yaad🥰 नहीं करोगे,
कम से कम ये intezaar💖 तो खत्म हो जाए।
हजार ishq🥰 करो लेकिन इतना ध्यान रहे,
कि tumhe❤️ पहली mohabbat😊 की baddua💘 न लगे।
Last word :-
आपको ये सभी शायरी कैसी लगी उम्मीद है आपको इस लिस्ट मे दी गई लगभग सभी mohabbat shayari in hindi पसंद आयी होंगी, आप हमें ये बताइये आपने अपने लिए कोनसी (जबरदस्त मोहब्बत शायरी) पसंद की है आप उसे कमेंट बॉक्स मे बताइये ताकि आने वाले पोस्ट मे हम और भी अच्छी शायरिया लिख सके. आपका बहुत बहुत धन्यवाद!