यहाँ पर हमने आप सभी के लिए Judai Shayari in Hindi शेयर करी है जिसमे ये सभी शायरिया शामिल है (दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी, जुदाई पर शायरी, judai shayari 2 line, प्रेमिका से बिछड़ने की शायरी, Sad अपनों से बिछड़ने की शायर, प्यार मे जुदाई शायरी और भी शायरी यहाँ पर लिस्ट मे मौजूद है.) शायरी के साथ साथ आपको judai shayari images भी मिलने वाले है जिसे डाउनलोड करके शेयर कर सकते है.
अगर आप अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम स्टोरी, या व्हाट्सप्प स्टेटस पर जुदाई शायरी लिखनी है तो इस पोस्ट मे शेयर की गई सभी शायरिया आपको पसंद आने वाली है, आइये इस जुदाई पर लिखी गई शायरी को पढ़े और अपने किसी खास को भेजिए.
Contents
Judai Shayari

दिल से nikli ही नहीं shaam जुदाई वाली,
तुम तो kehte थे बुरा waqt गुजर जाता है.

कब mausam गुजर जाएगा tanhai का,
दिल पर असर हो रहा teri जुदाई का.

जमाना बन जाए kagaz का, और samandar हो जाए स्याही का,
फिर भी kalam लिख नहीं सकती, दर्द teri जुदाई का.

जिसकी aankho में कटी थी sadiyan,
उसने सदियों की जुदाई दी है.

जुदा tumse क्या हुआ, गैरों ने dera जमा लिया,
दिल से tumhe क्या निकाला, tanhai ने बसेरा बना लिया.

एक bhram उनके आने का मुझे zinda किये बैठा है,
क्यूंकि unki जुदाई मेरी sanse ही ले गयी.

जुदा हुए हैं बहुत से log एक tum भी सही,
अब इतनी सी बात पे क्या zindagi हैरान करें.
जुदाई पर शायरी

teri जुदाई भी हमें प्यार करती है,
teri yaad बहुत bekarar करती है,
वह din जो तेरे साथ guzare थे,
nazar तलाश उनको बार-बार करती है.

जब कभी दिल को वो yaado से rihai देगा,
मेरे अंदर koi toofan सुनाई देगा,
उस से milte ही ये एहसास हुआ था मुझको,
ये वही shaks है जो लम्बी जुदाई देगा.

इतना betab न हो मुझसे bichadne के लिए
तुझे aankho से नहीं मेरे dil से जुदा होना है.
वो galiya भी बहुत रोई थी हमारी judai पर,
जिन galiyo में तूने मेरा hath थामा था.
tadap tadap कर मैं जला हूं जुदाई में teri,
अब तो khushiyan भी khairiyat नहीं पूछती मेरी.
badi हिम्मत दी उसकी जुदाई ने,
ना अब kisi को खोने का dukh,
ना kisi को pane की चाह.
ghazal में, geet में, dohe में और rubai में,
कहां कहां नहीं dhunda तुझे जुदाई में.
Judai Shayari 2 line
जुदा हो कर भी जी रहे हैं muddat से,
कभी kehte थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी.
किसी से juda होना इतना आसान होता,
तो jism से ruh को लेने farishte नहीं आते.
मैं samjha था कि लौट आते हैं jaane वाले,
तू ने जाकर तो judaai मेरी किस्मत कर दी.
जब साथ होते हैं तो pyar होता है,
और जब judai होती है तो pyar और भी gehra हो जाता है.
मत किया करो juda होने की bate,
ऐसा khayal ही zehan में tabahi मचा देता है.
judai हो अगर लम्बी तो अपने रूठ जाते हैं,
बहुत ज्यादा parkhne से भी rishte टूट जाते हैं.
उनकी tasvir को सीने से laga लेते हैं,
इस तरह judai का gham उठा लेते हैं.
जिसको fikr थी कभी meri मुझसे भी ज्यादा,
आज wahi क्यों ajnabi सा बन गया है.
ना मैं बुरा था, ना usme कोई burai थी,
बस waqt का khel था, kismat में judaai थी.
बिन tere इस duniya में मुझसे रहा नहीं जाता,
अब judaai का dukh मुझसे saha नहीं जाता.
Intezaar judai shayari
दिल को mere ये ehsas भी नहीं है,
कि अब मेरा मेरा yaar मेरे pas नहीं है,
uski जुदाई ने वो zakhm दिया हमें,
zinda भी न रहे और lash भी नहीं है.
majburi में जब कोई kisi से juda होता है,
ये तो जरूरी नहीं कि वो bewafa होता है,
देकर वो aapki आँखों में judai के aansu,
tanhaai में वो aapse भी ज्यादा rota है.
जिसकी fikr थी कभी meri,
मुझसे भी ज्यादा आज wahi,
क्यों ajnabi सा बन गया है.
मेरी हर बात से अब ignore करने लगा है,
वो judai का लगता है mann बना चुका है वो.
हर mulaqat पर waqt का takaza हुआ,
हर yaad पर dil का dard ताजा हुआ,
suni थी सिर्फ लोगों से judai की बातें,
khud पर biti तो haqiqat का andaza हुआ.
दिल की हर dhadkan में बस usi का naam है,
मेरे हर एक aansu को उसका intezaar है,
kyun juda हो गये hum इस जहाँ में,
हमें आज भी ek duje से pyaar बेशुमार है.
दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी
किसी से juda होना इतना आसान होता तो,
jism से ruh को लेने farishte नहीं आते.
majburi में जब कोई kisi से juda होता है,
ये तो ज़रूरी नहीं कि वो bewafa होता है,
देकर वो aapki आँखों में judai के aansu,
tanhaai में वो aapse भी ज्यादा rota है.
जुदा हुए हैं बहुत से log एक tum भी सही,
अब इतनी सी बात पे क्या zindagi हैरान करें.
हर बात को yaad करते हैं,
कभी chahat कभी judai की aah भरते हैं,
यूँ तो रोज आप से phone में बात करते हैं,
फिर भी mulaqat का intezaar करते हैं.
कभी हमें भी yaad कर लिया करो,
अपने dil के किसी kone में basa लिया करो,
और कोई नहीं इस दिल में हमारे siwa,
बस हमें अपना बनाकर samajh लिया करो.
उदासी जुदाई शायरी
जब wada किया है तो nibhayenge,
suraj किरण बन कर छत पर आएंगे,
हम हैं तो judai का gham कैसा,
teri हर subah को phulo से sajayenge.
mumkin फैसलों में एक hijr का फैसला भी था,
हम ने तो एक बात की उसने kamal कर दिया.
judai की रुतों में surate dhundhlane लगती हैं,
सो ऐसे mausam में aaina देखा नहीं करते.
उस वक्त तो khuda भी soch में पड़ गया,
जब maine khushiyan उस के लिए और,
dukh अपने लिए मांग लिया.
उसे हम छोड़ दे लेकिन,
बस एक छोटी सी uljhan है,
सुना है dil से dhadkan की,
judai सिर्फ मौत होती है.
dard एक अजीब सा ehsas है,
zindagi में कुछ chize ऐसी होती हैं,
जो dard के साथ ही sikha देती हैं,
और हमें jine की chahat हो जाती है.
प्रेमिका से बिछड़ने की शायरी
उसे हम छोड़ दे लेकिन बस एक छोटी सी uljhan है,
सुना है dil से dhadkan की judai सिर्फ मौत होती है.
मुझसे mohabbat नहीं तो rote क्यों हो,
tanhaai में mere बारे में sochte क्यों हो.
उनकी tasveer को सीने से laga लेते हैं,
इस तरह judai का gham उठा लेते हैं,
किसी तरह zikr हो जाये unka,
तो hans कर भीगी palko को jhuka लेते हैं.
ये ठीक है नहीं marta कोई judai में,
khuda किसी को किसी से मगर juda न करे.
Last word :-
आपको ये सभी शायरी कैसी लगी उम्मीद है आपको इस लिस्ट मे दी गई लगभग सभी Judai shayari in hindi पसंद आयी होंगी, आप हमें ये बताइये आपने अपने लिए कोनसी (जुदाई शायरी)पसंद की है आप उसे कमेंट बॉक्स मे बताइये ताकि आने वाले पोस्ट मे हम और भी अच्छी शायरिया लिख सके. आपका बहुत बहुत धन्यवाद!