यहाँ पर हमने आप सभी के लिए Akelapan Shayari शेयर करी है जिसमे ये सभी शायरिया शामिल है (अलोन शायरी 2 लाइन, अकेलापन शायरी अधूरा इश्क़ की अकेलापन शायरी, sad alone shayari, जिंदगी में अकेलापन शायरी, उदासी अकेलापन शायरी, Akelapan shayari for girls, boys और भी शायरी यहाँ पर लिस्ट मे मौजूद है.) शायरी के साथ साथ आपको Akelapan shayari images भी मिलने वाले है जिसे डाउनलोड करके शेयर कर सकते है.
अगर आपका ब्रेकअप हुआ है और आप अकेलेपन पर शायरी लिखना चाहते है तो इस पोस्ट मे शेयर की गई सभी शायरिया आपको पसंद आने वाली है, आइये इस अकेलापन पर लिखी गई शायरी को पढ़े और अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम याफिर व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगाइये.
Contents
Akelapan Shayari

बहुत mazbut होते हैं वो लोग जो,
Akele में सबसे chhup कर रोते हैं.

Akele ही सहना, अकेले ही रहना होता है,
Akelapan का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है.

हम जैसे tanha लोगों का,
अब रोना क्या muskana क्या,
जब chahne वाला कोई न हो,
तो जीना क्या mar jana क्या.

अभी zinda हूँ लेकिन,
Sochta रहता हूँ अकेले में,
कि अब तक किस tamanna के,
Sahare जी लिया मैंने.

ज़िन्दगी के zeher को यूँ पी रहे हैं,
तेरे pyaar के बिना यूँ जिन्दगी जी रहे हैं,
Akelapan से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यूँ ही tanha जी रहे हैं.

कैसे guzarti है मेरी,
हर एक शाम तुम्हारे bagair,
अगर तुम देख लेते तो,
कभी tanha न छोड़ते मुझे.

अजब paheliyan हैं हाथों की lakuron में,
Safar ही सफ़र लिखा हैं humsafar कोई नहीं.

न साथ है किसी का न sahara है कोई,
न हम हैं किसी के न हमारा है कोई.
अकेलापन शायरी 2 Line
उसके dushman हैं बहुत aadmi अच्छा होगा,
वो भी मेरी ही तरह shahar में tanha होगा.

कितना भी दुनिया के लिए हँस के जी लें हम,
Rula देती है फिर भी किसी की kami कभी-कभी.

अगर zindagi का जंग जीतना है,
तो akele चलना सीखना होगा.

Akele जीना सिख लो यारो,
कोई कितना भी pyar करता हो,
एक ना एक दिन साथ chhod ही देता है.

Janta पहले से था मैं,
लेकिन ehsas अब हो रहा है,
Akela तो बहुत समय से हूँ मैं,
पर mehsus अब हो रहा है.

जब तक zindagi है तब तक akelapan है,
इसे हमें sahna सीखना जरूरी है.

मेरी पलकों का अब नींद से कोई talluk नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात guzar जाती है.

आज कुछ ajnabi सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों akela सा लगता है.
नाप रहा था एक udasi की gehrai,
हाथ पकड़कर वापस लायी है tanhai.
Akelapan shayari on life
Zindagi मेरी tanha है वीरान है तेरे bagair,
तेरा साथ हो तो मुझे mehsus हो जिन्दगी मेरी.
Nafrat तो नहीं है किसी से,
लेकिन अब किसी से baat करने,
का मन भी नहीं करता.
Adhure चाँद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नहीं पर yaad तो करता होगा.
न साथ है कोई, न safar का पता,
चल रहा हूँ बस khud के भरोसे जिधर भी हवा.
मैं उसी mehfil का समा जिसे,
हर सुबह bujha दिया करता है.
Dikhave की दुनिया से दूर रखो,
Haqiqat की दुनिया को अपना लो.
Chand जैसी fitrat है मेरी,
वो aasman में अकेला है,
मैं इस जहाँ में akela हूँ.
हम भी khud को इतना बदलेंगे एक दिन,
कि लोग tars जाएंगे हमें pehle जैसा,
देखने के लिए.
कुछ हो न हो सभी को zindagi में
एक बार sachcha प्यार जरूर होता है,
और वो कभी pura नहीं होता.
Zindagi में इंसान उस वक्त टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी वह akela रह जाता है.
उदासी अकेलापन शायरी
Akelapan से सीखी है मगर बात sachchi है,
Dikhave की नजदीकियों से,
Haqiqat की दूरियाँ अच्छी हैं.
आज जो इस akelapan का ehsas हुआ khud को,
तो सम्भाल नहीं पाया अपने इन aasuo को.
Station जैसी हो गयी है zindagi,
जहाँ लोग तो बहुत हैं पर अपना कोई नहीं.
अकेला होकर भी akela नहीं हूँ मैं,
कुछ यूँ sahara दिया है तेरी yaado ने मुझे.
बड़े ही hasin अंदाज़ से उसने दिल पर वार किया,
पहले pyar किया फिर akelapan देकर दरकिनार किया.
Akele ही sahna, अकेले ही रहना होता है,
Akelapan का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है.
कोई नहीं roega मेरी खातिर,
मैं सबके दिल में इतनी nafrate भर के जाऊंगा.
Zindagi में किसी के बिना,
कुछ रुक तो नहीं जाता,
लेकिन हां zindagi अधूरी जरूर हो जाती है.
Sachchi मोहब्बत करने वाले इंसान के,
Nasib में सिर्फ tanhai लिखी होती है.
Akelapan shayari for boy
वो मन बना चुके थे हमें chhod जाने का,
Kismat तो सिर्फ उनके लिए एक bahana था.
न साथ है किसी का न sahara है कोई,
न हम हैं किसी के न हमारा है कोई.
Khud में kabiliyat हो तो भरोसा कीजिए saheb,
Sahare कितने भी अच्छे हों साथ छोड़ जाते हैं.
Baarish की हर एक bund को पता है,
कि akelapan क्या होता है.
Akelapan के साथ जीना बहुत mushkil होता है,
मगर जब इसकी aadat हो जाती है,
तो इससे कुछ ज्यादा ही pyar हो जाता है.
कभी किसी को इतना मत chaho कि,
एक वक्त ऐसा आये तुम उसे bhool ही ना पाओ.
काश तू samajh सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे tanha नहीं करते.
Akela भी इस तरह पड़ गया हूँ
कि मेरा hosla भी साथ नहीं दे रहा है.
जब रहना है tanha तो फिर रोना कैसा,
जो था ही नहीं अपना उसे khona कैसा.
Akelapan shayari Sad
Mahfile तो हजारों मिल जाएंगी,
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं akela हूँ.
जहाँ mahfil सजी हो वह मेला होता है,
जिसका दिल टूटा हो,
वो tanha अकेला होता है.
Zindagi भर याद रहेगा वह दिन,
जब तुमने मुझे रोता हुआ,
छोड़कर phone काट दिया था.
हम udas रहते हैं जिसकी yado में,
वह हँस रहे हैं आज किसी की बातों में.
ऐसा भी क्या gunah किया,
Chaha जो तुम्हें फना होके,
इसलिए तुमने akela छोड़ दिया.
लोग हमारी kadar उस वक्त नहीं करते,
जब हम akele हों,
बल्कि उस वक्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं.
जो akele रहना सीख जाते हैं,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती.
Nafrat तो नहीं है किसी से,
लेकिन अब किसी से बात करने का मन भी नहीं करता.
जिंदगी में अकेलापन शायरी
Zindagi में कुछ गलत लोगों ने,
आकर हमें zindagi का सही sabak सिखा दिया.
ना जाने कैसी नजर लगी है zamane की,
Wajah ही नहीं मिल रही muskane की.
Akele महसूस करो khud को तो मुझसे बात करना,
फिर भी मन ना लगे तो मुझसे मुलाकात करना.
काश तू samajh सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे tanha नहीं करते.
Janta पहले से था मैं,
लेकिन ehsas अब हो रहा है,
Akela तो बहुत समय से हूँ मैं,
पर mehsus अब हो रहा है.
जो था ही नहीं अपना उसे khona कैसा?
Akele चलना सीखा है, अब rona कैसा?
मैं भी अब उस mod पर आ गया हूँ,
जहाँ लोग नहीं, सिर्फ yade साथ चलती हैं।
Last word :-
आपको ये सभी शायरी कैसी लगी उम्मीद है आपको इस लिस्ट मे दी गई लगभग सभी Akelapan shayari in hindi पसंद आयी होंगी, आप हमें ये बताइये आपने अपने लिए कोनसी (अकेलापन शायरी 2 लाइन) पसंद की है आप उसे कमेंट बॉक्स मे बताइये ताकि आने वाले पोस्ट मे हम और भी अच्छी शायरिया लिख सके. आपका बहुत बहुत धन्यवाद!