35+ Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari | प्यार में दिल टूटने वाली शायरी

यहाँ पर हमने आप सभी के लिए Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari शेयर करी है जिसमे ये सभी शायरिया शामिल है (प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी, Pyar me dil tutne wali shayari in hindi, प्यार मे रुलाने वाली शायरी, दिल टूटने वाली शायरी boy, दिल टूटने वाली शायरी, प्यार में छोड़कर जाने वाली शायरी और भी शायरी यहाँ पर लिस्ट मे मौजूद है.) शायरी के साथ साथ आपको Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari Images भी मिलने वाले है जिसे डाउनलोड करके शेयर कर सकते है.

अगर आपका प्यार मे दिल टुटा है और आप Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari लिखना चाहते है तो इस पोस्ट मे शेयर की गई सभी शायरिया आपको पसंद आने वाली है, आइये इस प्यार मे दिल तोड़ने पर लिखी गई शायरी को पढ़े और अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम याफिर व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगाइये और उन्हें बताइये की आपने मेरा दिल तोड़ा है.

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari
Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari (1)
सीख लिया है अब मैंने zindagi जीना,
अब चाहे तू वापस aaye या ना aaye,
कोई फर्क नहीं padta.
प्यार में दिल टूटने वाली शायरी
Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari (2)
Rulane वाला भी अब rulata नहीं करता,
Dard की तकलीफ को जब,
अपने दिल में basaya नहीं करता.
प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 4 Line
Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari (3)
दिल में बसे dard को आंखों में आने से chhupa रहा हूं,
किसी को शक ना हो,
इसीलिए muskura रहा हूं.
दिल टूटने वाली शायरी boy
Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari (4)
जो लोग बड़े khubsurat और masum लगते हैं,
Pyar में अक्सर वही bewafa निकलते हैं.
दिल टूटने वाली शायरी boy
Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari (5)
वो आजकल इतनी fursat में रहते हैं,
कि हमें yaad करने की,
उन्हें फुर्सत तक नहीं है.
Pyar me dil tutne wali shayari in hindi
Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari (6)
मोहतरमा वो लड़का अब उन dosto को क्या बताएगा,
जिनके पास तुम्हें अपना बता rakha है.
Dil Todne Wali Shayari
Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari (7)
अब तो naam तक भूल गए लोग मेरा,
जो भी मिलता है तेरा कह के bulata है.

Dil Todne Wali Shayari

दिल का tamasha देखा नहीं जाता,
Tuta हुआ सितारा देखा नहीं जाता,
अपनी हिस्से की सारी khushi आपको दे दूँ,
मुझसे आपका ये udas चेहरा देखा नहीं जाता.
प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line
Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari (8)
तेरे साथ gham भी अपना लगता है,
तेरे बिना khushi भी पराई लगती है.
दिल टूटने वाली शायरी boy
Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari (9)
ऐसे हो जाऊंगा barbad मैं,
जैसे कोई kamal होता है,
तुम मुझे एक दिन ऐसे खो दोगे,
जैसे कोई rumal होता है.
Pyar me dil tutne wali shayari
Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari (10)
बिन तेरे मुझे जीना nahi आता,
तेरी jhuthi बातों का दीया,
Gham मुझे पीना नहीं आता.
Pyar me dil tutne wali shayari
Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari (11)
Yadash चाहे कितनी भी बुरी हो,
बस वही yaad रह जाता है,
जिसे हम bhulna चाहते हैं.
Pyar me dil tutne wali shayari girl
Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari (12)
Lakh चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर,
इरादा अपनी जगह, bebasi अपनी जगह.

दिल टूटने वाली शायरी boy

Dard इसका नहीं कि आप मिल नहीं पाएंगे,
Fikr तो सिर्फ इस बात की है,
कि हम bhul नहीं पाएंगे.
आज भी उन yado की khushbu सी आती है,
जब वो हमारे साथ थे,
और दुनिया khushiyo से सजीव होती थी.
कहीं jeet तो कहीं हार के nishan हैं,
कौन जाने हम कितने दिन के mehman हैं.
Rui का गद्दा बेच कर मैंने इक dari खरीद ली,
Khwaahishon को कुछ कम किया मैंने और khushi खरीद ली.
Zindagi की राहों में कभी कभी guman होता है,
पर आसमान से उतर कर ही तो sitare चमकते हैं.
जब आप अपनी kahani किसी को sunao,
और आपको रोना न आये तो,
Samajh जाना आपके zakhm भर गए हैं.
माना कि तेरा मेरा मिलना,
एक sapna ही है,
मगर फिर भी दिल में यह umid से बंधी रहती है,
कि शायद यह सपना sach हो जाए.
बिन बोले जो rishta निभा जाए,
वही सबसे sachcha होता है,
वरना जो हर बात कह दे,
वो dikhawa ज्यादा करता है.

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 Line

Yade भी अजीब होती हैं
जो बातें कभी bhuli नहीं जातीं,
वो बस yaad बनकर रह जाती हैं.
काश दुनिया की हर बुरी dua मुझे लगे,
बे मौत मर जाऊं, उसे bhanak तक ना लगे.
जब सब कुछ होकर भी कोई साथ न हो,
तो tanhai बहुत ऊँची aawaz में बोलती है.
Aadmi अच्छा था,
ये lafz सुनने के लिए आपको marna पड़ेगा.
Sachchi दोस्ती बेजुबां होती है,
दिल से mehsus और आंखों से bayan होती है,
Zindagi में दर्द मिले तो क्या हुआ,
Dard में ही असली दोस्त की pehchan होती है.
ये majburiya हैं जो रुकने नही देती,
मेरी khuddariya मुझे झुकने नही देती,
Waqt की राख में दबा सुलग रहा हूँ,
Ghamo की आंधियां मुझे बुझने नही देती.
हम पर जो गुजरी है तुम क्या sun पाओगे,
Naazuk सा दिल रखते हो रोने लग जाओगे.

प्यार में छोड़कर जाने वाली शायरी

तेरे साथ gham भी अपना लगता है,
तेरे बिना khushi भी पराई लगती है.
Mohabbat तो दिल से की थी,
Dimaag उसने लगा लिया,
दिल तोड़ दिया मेरा उसने,
और इल्ज़ाम मुझ पर laga दिया.
वो सुना रहे थे अपनी wafaon के किस्से,
हम पर nazar पड़ी तो khamosh हो गये.
Tutne पर वही लोग मिलते हैं जो kho गए हो,
वो लोग नहीं मिलते जो badal गए हो.
जब narazgi किसी rivayat से होती है,
तो इंसान चिल्लाता नहीं,
बस aarzu में आँसू लेकर khamosh हो जाता है.
थोड़ा waqt मिले तो बात कर लिया करो,
Dhadkano का क्या पता कब ruk जाए.
हर pal तुम्हारी याद आती है,
किसी पल तुम भी aao न.
तेरे intezaar में ज़िन्दगी यूँ ही गुजर जाएगी,
पर तेरी kami हमेशा रह जाएगी.
हम हर बात को दिल से नहीं लगाते हैं,
पर जो बात दिल को लग जाए,
उसे कभी bhulte भी नहीं.

Dil todne wali shayari for girl

कितना मुश्किल है ना अपने ही हाथों से,
उस parinde को aazad करना,
जिसमें हमारी jaan बसती हो.
वो अब नहीं आएंगे आँसू ponchhne,
Nadaan आँखों को कैसे समझाऊँ.
वो आजकल इतनी fursat में रहते हैं,
कि हमें yaad करने की उन्हें fursat तक नहीं है.
Pareshan ना कर ऐ ज़िन्दगी,
जीने दे हमें भी,
तेरी कसम हर जगह से tute हुए हैं हम.
वह समय की तरह थी,
एक बार जाने के बाद फिर wapis नहीं लौटी.
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी को अपना dard bantne की.
जब कभी fursat मिले तो मेरे दिल का bojh उतार दो,
मैं बहुत दिनों से udas हूँ, मुझे कोई sham उधार दो.

दिल टूटने वाली शायरी फोटो

वो लौट आयी है manane को,
Shayad आज़मा चुकी है zamane को.
वो मुझे हमेशा yaad करती होगी,
ये बात मैं bhul नहीं पाता हूँ.
आज फिर yaad आये तुम उन बीते lamho में,
आख़िर वो lamhe ही तो हैं जिन्हें हम अपना बना पाए.
वो मेरी patang थी और मैं उसका door,
जब पतंग ही किसी और के छत पर गिर गई,
तो डोर तो अब खुद में ulajh ही जाएगी.
कुछ बातें lafzon से बेहतर,
khamoshiyan बयाँ कर देती हैं मेरे दोस्त.
दिल का bojh आंखों में आने से रोक लिया है,
अब किसी को शक न हो,
इसीलिए muskuraa रहा हूँ.
Loot लेते हैं अपने ही,
वरना गैरों को कहाँ पता होता है,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर है.
Nafrat मत करना हमसे,
हमें बुरा लगेगा...
बस pyar से कह देना,
तेरी zarurat नहीं है.

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari 4 line

अब वो लोग नहीं आते जो aansu ponchte थे,
बस दूर से haal पूछकर waqt निकाल देते हैं.
वह अपनी zindagi में कुछ इस तरह khoye रहते हैं,
अब उन्हें हमें yaad करने का waqt तक नहीं मिलता.
ना जीने की khushi, ना मरने का gham,
हमें सिर्फ है उनसे ना मिलने का gham,
Jite हैं इसलिए कि हमारे कहलायेंगे वो,
Marte नहीं इसलिए कि अकेले रह जायेंगे वो.
तूने जो आग इस तरफ lagayi है,
मगर ध्यान रखना,
अगर रुख havao ने बदला,
तो बचोगे तुम भी नहीं  khaak हो जाओगे.
काश कोई एक sham ऐसी आये,
जहाँ तुम भी udas हो,
और मैं भी khamosh बैठा रहूं तुम्हारे पास.

Last word :-
आपको ये सभी शायरी कैसी लगी उम्मीद है आपको इस लिस्ट मे दी गई लगभग सभी Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari पसंद आयी होंगी, आप हमें ये बताइये आपने अपने लिए कोनसी (दिल टूटने वाली शायरी) पसंद की है आप उसे कमेंट बॉक्स मे बताइये ताकि आने वाले पोस्ट मे हम और भी अच्छी शायरिया लिख सके. आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment