यहाँ पर हमने आप सभी के लिए Galti Ka Ehsaas Shayari शेयर करी है जिसमे ये सभी शायरिया शामिल है ( गलती पर शायरी, galti ka ehsaas shayari in hindi, प्यार मे गलती का एहसास शायरी 2 – 4 लाइन और भी शायरी यहाँ पर लिस्ट मे मौजूद है.) शायरी के साथ साथ आपको Galti Ka Ehsaas Shayari Images भी मिलने वाले है जिसे डाउनलोड करके शेयर कर सकते है.
अगर आप अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम स्टोरी, या व्हाट्सप्प स्टेटस पर Galti Ka Ehsaas Shayari लिखनी है तो इस पोस्ट मे शेयर की गई सभी शायरिया आपको पसंद आने वाली है, आइये इस गलती का एहसास पर लिखी गई शायरी को पढ़े और अपने किसी खास को भेजिए.
Galti Ka Ehsaas Shayari

Galti इंसान के jivan का इक हिस्सा है,
इसके बिना अधूरा हर इक kissa है.

Galti की है तो माफ कर देना,
बस यूँ ignore न करना.

Gunahgar को गलती का ehsas होना जरूरी है,
गलती को न माने शायद वो उसकी majburi है.

Galatfahmi भी एक ऐसी chhoti गलती है,
जिससे बड़े-बड़े rishte बर्बाद हो जाते हैं.

किस anjan गलती की saza दे गयी वो हमें,
Pata चलेगा तो देखना वो खूब रोयेगी.

हर वक्त हमारी ही galti बताते हो तुम,
कभी अपनी भी Galti मान लिया करो.

Galti करके भी khafa हो जाते हो,
सच बताओ
असल में तुम मुझसे क्या chaahte हो ?

Suno na, तुम बार-बार Galti करती हो,
तुम ishq करती हो या नर्सरी में पढ़ती हो.

Shahar को उसके झूठ का पता तब चला,
जब एक दिन गलती से उसने एक truth बोला था.

Rishto में तकरार खत्म करनी पड़ती है,
कभी बिना गलती के भी saza भुगतनी पड़ती है.
उनकी khamoshi ही मेरी सजा है,
jaan bujh kar दर्द देना उनकी अदा है.
जिस Galti की तुम मुझे दे रहे हो सजा,
उस गलती की मुझे अब दे भी दो wajah.
गलतियां तेरी चलो maf हैं मगर,
धोखा तेरा ना kabil-e-mafi है.
वो mistakes बहुत दर्द देती हैं,
जिनकी mafi माँगने का वक्त निकल चुका हो.
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे khafa होने का,
तुम्हें chahne के अलावा कोई gunnah नहीं है मेरा.
Kaise आपको हम मनाएं, बस एक बार bata दो,
मेरी गलती, मेरा kasur मुझे याद दिला दो.
Ruth कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुम को khafa कर देते हैं.
ना zid है ना कोई gurur है हमें,
बस तुम्हें पाने का surur है हमें,
इश्क gunah है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो manzur है हमें.
तेरी dosti हम इस तरह निभाएंगे,
तुम रोज़ khafa होना हम रोज़ manayenge.
बस एक मेरी mohabbat ही ना समझ पाए तुम,
बाकी मेरी हर गलती का hisaab बराबर रखते हो.
बहुत रोये वो हमारे पास आके,
जब ehsas हुआ अपनी गलती का,
चुप तो करा देते हम,
अगर चेहरे पे हमारे kafan ना होता.
वो mistakes बहुत कुछ सिखा देती हैं,
जो इंसान को rishte की सच्चाई समझा देती हैं.
Saaf मन का पता किया तो pata चला,
वो तो दूसरों की गलतियों को
has कर माफ कर देते हैं.
अच्छा लगता है अपने आप को नीचा dikhana,
आते-जाते log बड़ा कुछ सिखा जाते हैं.
Khwabo में सिमट कर रह गई है ज़िंदगी,
आप अभी भी mafi पर अटके हुए हैं.
बस एक मेरी mohabbat ही ना समझ पाए तुम,
बाकी मेरी हर गलती का hisab बराबर रखते हो.
किसी की muskan को प्यार मत समझना,
क्योंकि तुम्हारी एक गलती
पूरी ज़िंदगी को tabah कर सकती है.
Last word :-
आपको ये सभी शायरी कैसी लगी उम्मीद है आपको इस लिस्ट मे दी गई लगभग सभी Galti Ka Ehsaas Shayari पसंद आयी होंगी, आप हमें ये बताइये आपने अपने लिए कोनसी (अपनी गलती का एहसास शायरी) पसंद की है आप उसे कमेंट बॉक्स मे बताइये ताकि आने वाले पोस्ट मे हम और भी अच्छी शायरिया लिख सके. आपका बहुत बहुत धन्यवाद!