यहाँ पर हमने आप सभी के लिए Rishte Shayari शेयर करी है जिसमे ये सभी शायरिया शामिल है ( मतलब के रिश्ते शायरी इन हिंदी, दिखावे के रिश्ते शायरी, rishte shayari on life, बिखरते रिश्ते शायरी, आजकल के रिश्ते शायरी, अनमोल और सच्चे रिश्ते शायरी और भी शायरी यहाँ पर लिस्ट मे मौजूद है.) शायरी के साथ साथ आपको Rishte Shayari Images भी मिलने वाले है जिसे डाउनलोड करके शेयर कर सकते है.
अगर आप rishte par shayari लिखना चाहते है तो इस पोस्ट मे शेयर की गई सभी शायरिया आपको पसंद आने वाली है, आइये इस रिश्ते पर लिखी गई शायरी को पढ़े और अपने किसी खास को भेजिए या अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम याफिर व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगाइये.
Contents
Rishte Shayari in hindi

रिश्तें वो बड़े नहीं होते,
जो janam से जुड़े होते हैं,
रिश्तें वो बड़े होते हैं,
जो dil से जुड़े होते हैं.

रिश्ता होने से रिश्ता नहीं banta,
रिश्ता nibhaane से रिश्ता बनता है.

रिश्तों में nikhaar सिर्फ हाथ milaane से नहीं आता,
हर mushkil घड़ी में हाथ thamne रहने से आता है.

रिश्तों में paise से ज़्यादा mahatva होता है,
साथ safar और खुशियों की kamai होती है.

मीलों के faasle भी क्या खूब होते हैं,
Yakeen मानो दूर के रिश्ते dil के करीब होते हैं.

रिश्तों की taqat paise से नहीं,
बल्कि sachchai और wafadari से होती है.

रिश्ते todhne भी तो नहीं चाहिए,
लेकिन जहां kadar ना हो वहां nibhane भी नहीं चाहिए.
अनमोल रिश्ते शायरी

Dil के रिश्ते तो kismat से बनते हैं,
वरना mulaqat तो हजारों से होती है.

तेरी lat मुझे ऐसी लगी,
कि सालों के रिश्ते bhul गये.

रिश्ता dil से निभाना चाहिए lafzo से नहीं,
नाराजगी shabdo में होनी चाहिए dil में नहीं.

Rakhe रखे हो गए पुराने तमाम रिश्ते,
कहाँ किसी ajnabi से रिश्ता नया बनाएँ.
क्यों है ये रिश्ते dhup की तरह,
लगते haseen हैं पर हैं jhuth की तरह.
हम रिश्तों को ज्यादा ahmiyat नहीं देते,
इसका मतलब ये नहीं कि nibhana नहीं आता.
ना जाने उस से कैसा rishta है,
दर्द कोई भी हो, yaad तेरी ही आती है.
दिखावे के रिश्ते शायरी 2 Line
मैने भी बदल दिया है zindagi का usul,
अब जो yaad करेगा सिर्फ वही याद रहेगा.
zindagi में रिश्ते बनाने की koshish न करो,
Koshish करो कि रिश्तों में zindagi बनी रहे.
हवा में सुनी हुई baaton पर yakin नहीं करें,
Kaan के kacche लोग अक्सर अच्छे रिश्ते खो देते हैं.
Matlab बड़े भारी होते हैं निकलते ही,
रिश्तों का वजन कम कर देते हैं.
Waham से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते,
Kasur हर बार galtiyon का नहीं होता.
रिश्ते मौके के नहीं, bharose के mohtaj होते हैं.
हमारी kadar उन्हें तब होगी,
जब matlab के रिश्ते और, रिश्तों का मतलब समझ आएगा.
जब रिश्ता नया होता है, तो लोग बात करने का bahana ढूंढते हैं,
और जब वही रिश्ता purana हो जाता है, तो लोग दूर होने का बहाना.
बिखरते रिश्ते शायरी
तू देख कि तेरी jafa के बाद, रिश्तों का क्या हाल हुआ,
Mohabbat गयी, eitbaar गया, यूं हर रिश्ता हमारा हार गया.
एक minute भी नहीं लगता है rishto को उजाड़ने में,
और सारी zindagi बीत जाती है एक रिश्ते को बनाने में.
zindagi में कभी बदल गई थी,
जो कभी ना बदलने की shart लगाई थी.
हाँ बदल जाऊंगा मैं,
हर rishta वक्त के साथ बदलता है,
मैं भी बदल जाऊंगा,
हाँ थोड़ा waqt लगेगा पर sambhal जाऊंगा मैं.
तेरे badalne का दुःख नहीं मुझको,
मैं तो अपने yakeen पर sharminda हूँ.
कुछ रूठे हुए lamhe, कुछ टूटे हुए रिश्ते,
हर कदम पर kanch बनकर zakhm देते हैं.
महंगे jahaz और शानदार घर,
ये सब चीजें होती हैं एक samjhaute का बदला.
मतलब के रिश्ते शायरी इन हिंदी
आँखों की nami यूँ इस तरह न छुपाया करो,
दिखावा बाहरी bahut दिन तक न dikhaya करो.
nazar से नज़र मिलाकर तुम नजर लगा गए,
ये कैसी लगी नजर की हम हर nazar में आ गए.
रिश्ते का नाम जरूरी नहीं होता मेरे dost,
कुछ benam रिश्ते भी रुकी zindagi को सांस देते हैं.
जब fursat मिले message जरूर करना,
क्योंकि बहुत khamosh रिश्ते ज्यादा दिन तक zinda नहीं रहते.
अपने sapne को आगे रखो आज के zamane में,
रिश्तों का कोई भरोसा नहीं.
जहां gunjaishe हैं वहीं हर रिश्ता ठहरता है,
Azmaishe अक्सर रिश्ते तोड़ देती हैं.
कुछ रिश्तों में shakkar की कमी थी,
कुछ अंदर से हम भी kadwe थे.
जिस तरह gujar जाती है हर raat सुबह आने के बाद,
ए dost तुम भी यूं ही मान जाना ruth जाने के बाद.
Last word :-
आपको ये सभी शायरी कैसी लगी उम्मीद है आपको इस लिस्ट मे दी गई लगभग सभी Rishte Shayari पसंद आयी होंगी, आप हमें ये बताइये आपने अपने लिए कोनसी (रिश्ते शायरी) पसंद की है आप उसे कमेंट बॉक्स मे बताइये ताकि आने वाले पोस्ट मे हम और भी अच्छी शायरिया लिख सके. आपका बहुत बहुत धन्यवाद!